कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित, ईमानदार, बेदाग छवि और कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी किया पेश ।
देहरादून 25 दिसंबर 2025।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद से भाजपा और कांग्रेस पार्टी में दावेदारों का सिलसिला लगातार जारी है।
इसी कड़ी में राजधानी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में देहरादून के मेयर पद के लिए कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने अपनी दावेदारी पेश की।
इस बीच राजीव महर्षि ने कहा कि आज देहरादून की जो स्थिति है उससे जनता बहुत ही ज्यादा त्रस्त है और स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की भोली भाली जनता के साथ छल किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने देहरादून के विकास के लिए एक रोडमैप तैयार किया है और अगर पार्टी हमें अवसर देती है तो हम उसे धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे।