स्वच्छोत्सव के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ईसाई नगर में हुआ आयोजन
हल्द्वानी (उत्तराखंड): भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल द्वारा स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ईसाई नगर, ब्लॉक हल्द्वानी में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य “स्वच्छता ही सेवा” एवं “एक पेड़ मां के नाम” विषयों पर आशुभाषण प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें देवेंद्र और शगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें दीपा, हर्ष, कश्ती, कल्पना, कपिल एवं हेम आदि विजेता घोषित किए गए। सभी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और इस प्रकार के आयोजनों को अत्यंत उपयोगी व प्रेरणादायक बताया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल
आइए, हम सब मिलकर करें प्रण –स्वच्छता को बनाएं अपनी दिनचर्या का हिस्सा।”
विशेष अभियान के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” पहल के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि यह विशेष जनजागरूकता अभियान 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस अवधि में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता, व्यक्तिगत सफाई, और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
विद्यालय की सहायक अध्यापिका तनुजा लोहनी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, “सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित यह एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणात्मक कार्यक्रम रहा। हमें उम्मीद है कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे।”
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह जड़ोत, अनुराग मैसी, वीरेंद्र जोशी, धीरज पांडे, दमयंती बिष्ट, बलवंत, हेम जोशी आदि सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।