भिक्षा नही शिक्षा दो थीम को लेकर लगातर पुलिस चला रही अभियान।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस के द्वारा शहर में ऑपरेशन मुक्ति के तहत ‘भिक्षा नही शिक्षा दो’ जन जगरूकता अभियान चलाया गया..इसके तहत उन बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाया जा रहा है…जो बच्चें भिक्षावृत्ति या बालश्रम से जुड़े हो…पौड़ी जिले में भी पुलिस ऐसे बच्चों को चिह्नित कर रही है, जो भिक्षावृत्ति से जुड़े है या बालश्रम कर रहे है…बच्चों को कैसे शिक्षा से जोड़ा जाए,इसके लिए पुलिस अभियान चला रही है..जिससे भिक्षावृत्ति कम हो सके और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा दी जा सके…साथ ही उन बच्चों को चिह्नित कर उनका सत्यापन किया जा रहा है, जो भिक्षावृत्ति या फिर बाल श्रम से जुड़े हुए है. उसके बाद पुलिस उनका एडमिशन स्कूलों में करा रही है.
बाइट – शेखर चंद्र सुयाल,अपर पुलिस अधीक्षक