कार में लगी भीषण आग,सवार लोगो ने कूद कर बचाई जान।

लैंसडोन। लैंसडोन क्षेत्र के जयहरीखाल बाजार में शार्ट सर्किट की वजह से एक गाड़ी में आग लग गयी..देखते ही देखते कार आग का गोला बनकर धू-धू कर जलकर खाक हो गई..कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई..ओर गाड़ी जलकर पुरी तरह राख ही गयी.कार में आग लगने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई. जिसको भी जानकारी मिली वह इस घटना को देखने के लिए दौड़ा चला आया..