पूर्व प्रधान को दौड़ा दौड़ा कर पीटा दबंगों ने, वीडियो वायरल

दबंगों का एक ऐसी वीडियो वायरल हुई जिसने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो भी ऐसा की दिनदहाड़े सरे आम इन्सानियत को तार तार कर देने वाला है। एक युवक को तीन लोग इतनी बुरी तरहं से मार रहें हैं कि उसकी जान लेने पर उतारूँ हैं। हद तो उस वक्त हुई जिस वक्त तीन लोग एक युवक को बुरी तरहं पीट रहें थे तो कुछ लोग उसकी वीडियो बना रहे थे। उसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

आपको बता दें कि अभी विगत दिनों यूपी के चुनाव हुए हैं जिसके बाद चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान को बर्तमान प्रधान ने उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में 15 अगस्त के दिन रोक लिया और कहासुनी करने लगें। कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि मारपीट पर उतारूँ हो गए। एक युवक को तीन युवक बुरी तरहं पिटाई करते नज़र आये। यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर बसें डिबडिबा गांव के पूर्व प्रधान कन्हाइ मजूमदार को वर्तमान प्रधान के भतीजो ने किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर उत्तरखंड के रुद्रपुर में जमकर पिटाई की। जिसकी पिटाई घटना का वीडियो मौके पर लोगों ने बनाया और उसके बाद वायरल कर दिया वहीं घायल पूर्व प्रधान को ग्रामीणों ने निजी चिकित्सालय ले गए जहाँ हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है।