फटी जींस को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री का आया विवादित बयान l

उत्तराखंड /पौड़ी गढ़वाल,16May2022
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर फटी जिन्स को लेकर दिया बयान, कहा ऐसे संस्कृति नहीं बचेगी
पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर फटी जिन्स को लेकर बयान दिया है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वें अभी भी अपने इस बयान को लेकर गर्व महसूस करते हैं। और लाखों लोगों ने भी उनके इस बयान को स्वीकारा है। दरअसल श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित इसकॉन के एक धार्मिक कार्यक्रम में गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहॉ जनता को संबोधित करते हुये तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर फटी जींस को लेकर अपनी राय सबके सामने रखी। साथ ही कहा कि वें जींस के विरोधी नहीं है लेकिन रीब जींस के विरोधी है।

कहा कि अंग्रेज भारत में आकर साड़ी पहनते हैं और यहां के लोग अपनी संस्कृति को भूलकर पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फटी जींस से हमारा आचरण दिखता है।