नवीन चकराता टाउनसिप का होगा निर्माण -नौटियाल

0
IMG-20211228-WA0019
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 28 दिसंबर 21।देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पँचायत देहरादून के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता रामशरण नौटियाल ने कहा चकरोता आर्मी क्षेत्र होने के कारण इसका विकास सैन्य सीमाओं के अन्तर्गत ही हो पाया है।यहाँ पर शीघ्र ही चकराता से कुछ दूरी पर नवीन चकराता टाउनशिप डेवलप करने हेतु सरकार से माँग हुई है।

यह भी पढ़ें -  कभी राम तेरी गंगा मैली में रोई थी…और आज फिर धरती पर आँसू बहा रही है।

नौटियाल ने कहा इसकी माँग वो तब से ही उठा रहे हैं जब वो जिला पंचायत अध्यक्ष थे।तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के समय ही फाईल तैयार की गयी है।राज्य बनने के बाद इस क्षेत्र में कार्य नहीं हो पाया चकराता के आस पास के गाँवो की खाली पडी़ जमीनों पर यह निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें -  सर्व शक्ति फिल्म्स के बैनर तले "आगाह "का पोस्टर रिलीज

पर्यटन क्षेत्र की असीम सँभावनाँओं से भरपूर है चकराता,यहाँ से आप हिमालय दर्शन कर सकते हैं।क्षेत्रीय बेरोजगार युवावों को यहाँ असीम रोजगार की संभावनाँए हैं।नवीन चकराता बनने से स्थानीय उत्पादों की भरपूर विक्री भी यहीं पर होगी।होटलों का निर्माण होगा।तो नौजवानों को रोजगार यहीँ पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ने किया राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार का औचक निरीक्षण।

बैठक में समाजसेवी जनप्रतिनिधि यशपाल चौहान ,सरदार सिंह चौहान,भगत राम उनियाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page