शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बन रहे स्मार्ट रोड परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण ।

0
IMG-20220729-WA0222
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 29 जुलाई 2022।
शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा दिनांक 29.जुलाई.2022 को स्मार्ट रोड में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा , राजपुर विधायक खजान दास देहरादून , जिलाधिकारी सोनिका, जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 व पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना सेे जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार, अधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट रोड़ः-

स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान नियम मंत्री शहरी विकास श्री प्रेमचंद अग्रवाल नेे अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया कि नैनी बेकरी के निकट होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए , कार्य शीघ्र न होने की स्तिथि में ठेकेदार पर कारवाही करने हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी की सीईओ को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें -  सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कोटद्वार विधायक ने ‘नमो युवा मैराथन दौड़’ का शुभारंभ किया।

शहरी विकास मंत्री ने निर्देशित किया कि स्मार्ट रोड के कार्य में जहाॅ भी गड्डे, नालीयां आदि है उन्हें कवर कर दिया जाए जिससे उसमें बरसात सीजन में खुले में पानी जमा ना हो एवं निर्देश दिये कि समय-समय पर कार्य स्थल पर कीटनाशक का छिडकाव किया जाए।

यह भी पढ़ें -  सीबीसी नैनीताल ने पीएम के आह्वान पर दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर नैनीताल में चलाया 'स्वच्छता श्रमदान'

शहरी विकास मंत्री द्वारा गांधी पार्क के से घंटाघर की तरफ होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्मार्ट रोड के अंतर्गत फुटपाथ निर्माण के कार्य में देरी होने पर ठेकेदार एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कारण स्पष्ट करने को कहा गया. देहरादून स्मार्ट सिटी की सीओ सोनिका को निर्देशित किया गया कि कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया जाए तथा तय समय सीमा पर कार्य यदि संपन्न नहीं होता है तो तो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें -  शहीद सम्मान यात्रा 2.0 : ऋतु खण्डूडी भूषण ने शहीदों की स्मृतियों को संजोने के अभियान की दी शुरुआत।

स्मार्ट रोड़ परियोजना के अन्तर्गत निम्न कार्य किये जा रहे हैं:-
मल्टी यूटिलिटी डक्ट, नाली निर्माण, वाटर डिस्टव्यूशन लाइन डालने, नई सीवर लाइन डालने, सीवर कनेक्शन करने, विद्युत कन्डयूट डालने, फुटपाथ, पेवर टाइल्स लगाने आदि का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page