संसदीय कार्यमंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से की शिष्टाचार भेंट।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
नई दिल्ली 15 जुलाई 2022।
वित्त व संसदीय कार्यमंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर गंगोत्री धाम में दूसरे छोर पर गंगा घाट बनाने का अनुरोध किया।
नई दिल्ली में हुई मुलाकात में मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखण्ड राज्य में नमामि गंगे परियोजना के तहत् गंगा नदी जल प्रदूषण नियंत्रण एवं गंगा तटों पर जनसुविधा के लिए तीन परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से सैद्धांतिक स्वीकृति दिये जाने पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार जताया।
डा. अग्रवाल ने इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शेखावत से मां गंगा के उद्गम स्थल पवित्र धाम गंगोत्री में दूसरे छोर पर गंगा घाट बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह माँ गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सकारात्मक भरोसा दिया।