दलाई लामा तेनजिन ग्यासो के 87 वें जन्म दिवस पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के सदस्यों ने फल और फूल के रोपण किए वृक्ष
कोटद्वार। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता तिब्बत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा तेनजिन ग्यासो के 87 वें जन्म दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के सदस्यों ने फल और फूल के वृक्ष रोपण कर दलाई लामा के स्वस्थ दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर मंच के प्रदेश महामंत्री धर्मवीर गुसाई ने कहा कि दलाई लामा ने अपना संपूर्ण जीवन तिब्बत की आजादी और तिब्बती संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित किया है ।दलाई लामा ने महात्मा बुध की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतार लिया है। तिब्बत की आजादी की लड़ाई को लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं ।दलाई लामा का मानना है कि तिब्बत की आजादी मानवता के लिए जरूरी है ।वृक्षारोपण कार्यक्रम में धर्मवीर गुसाईं ,देवेंद्र कुंडलिया, प्रेम सिंह नेगी, रवि कुमार, विपिन गहलोत, नरेंद्र चौहान, कमलेश कोटनाला, अमित शर्मा आदि मौजूद थे।