जिला परिषद मार्केट कोटद्वार में चार दुकानों में हुई चोरी,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए व्यक्ति।

कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट की कई दुकानों के शटर और ताले तोड़े गए.सीसीटीवी फोटोज़ के अनुसार सुबह 5 बजे चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया. जिनमें से एक दुकान में गल्ला तोड़कर पैसे भी निकाल लिए गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सूचना मिलते ही बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जिन दुकानों में सेंटर लॉक नहीं था उन्हीं दुकानों के ताले तोड़े गए, इस घटना को अंजाम सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा दिया गया जिसकी शक्ल सीसीटीवी में कैद हो गई है।