धामी बताएं, सूर्यधार प्रोजेक्ट में घपले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं या नहीं : महर्षि।

0
IMG-20220107-WA0087
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 12 जनवरी 22।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने प्रदेश की धामी सरकार से अपना स्टैंड स्पष्ट करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि जिस योजना को पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र् सिंह रावत अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते नहीं थक रहे थे, उसी प्रोजक्ट पर सिंचाई मंत्री सवाल उठा रहे हैं और अब तो शासन ने खुद अफसरों का जवाब तलब कर लिया है तो मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि इस घपले पर वे आज तक मौन क्यों साधे रहे।

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र, मंत्री ने भी बहनों को दिया रक्षा का वचन।

उन्होंने सवाल किया कि क्या सीएम धामी इस घपले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं या नहीं?
महर्षि ने कहा कि सूर्यधार प्रोजेक्ट पर प्रदेश का करोड़ों रुपए खर्च हुआ है और सीधे तौर पर इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है जबकि मुख्यमंत्री इस मामले में मुँह तक नहीं खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि धामी जी को यह स्पष्ट करना होगा कि वे सूर्यधार प्रोजेक्ट पर उनका स्टैंड क्या है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण आज सड़क मार्ग से भराड़ीसैंण, गैरसैंण जाते हुए मार्ग में जीएमवीएन अतिथि गृह, श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से की भेंट।

उन्होंने पूछा है कि इस प्रोजक्ट में हुए भ्रष्टाचार की वसूली किससे होगी, सीएम यह बात स्पष्ट करें।
बुधवार को भाजपा के चुनावी नारे ‘ किया है, करती है और करेगी भाजपा ‘ पर चुटकी लेते हुए महर्षि ने कहा कि नारे को पूरा करने के लिए सीएम को घपला शब्द भी जोड़ देना चाहिए था, क्योकि बीते पाँच साल में सिर्फ घपले हुए हैं। चाहे खनन का मामला हो या सीएम बदलने का। सच तो यह है कि पाँच साल में तीन सीएम बदलने के अलावा भाजपा ने कुछ नहीं किया और यही उसकी एकमात्र उपलब्धि भी है।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश से प्रभावित दून विहार और नीलकंठ विहार क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, पीड़ितों को राहत राशि के चैक किए वितरित।

सूर्यधार प्रोजेक्ट हो या खनन अथवा अन्य मामला हो, जो पत्थर उठाएंगे, वहाँ घपला नजर आएगा। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को मतगणना के बाद जब कांग्रेस की सरकार बनेगी, भाजपा के एक – एक घपले का पर्दाफास कर जवाबदेही निर्धारित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page