लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा विकास खंड में कांग्रेस ने भाजपा के पांव तले खिसकाई दी जमीन।

0
Spread the love

नैनीडांडा क्षेत्र में भाजपा के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बीएल मधवाल जी ने कांग्रेस उम्मीदवार अनुकृति को अपने समर्थन देते हुए भाजपा से त्यागपत्र दे दिया मधवाल जी की धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य भी है बीएल मधवाल जी ने समर्थन देते हुए कहा पिछले 10 वर्षों में नैनीडांडा विकास खंड समेत पूरी विधानसभा लैंसडाउन में विकास कार्य ठप है क्षेत्र के विकास के लिए लैंसडाउन की बेटी अनुकृति गुसाईं रावत के हाथों को मजबूत करना हम सबका लक्ष्य है, आपको बता दें कि मधवाल जी के साथ-साथ भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता देवेंद्र भारती जी व कई बीजेपी कार्यकर्ता 30से अधिक प्रधान व युवा कार्यकर्ताओं ने भी थामा कांग्रेस का हाथ. जिसमे मनोज माधवाल- जिला मीडिया परभरी भजपा दीनदयाल चतुर्वेदी- बीजेपी मंडल सोशल मीडिया परभारी रमन माधवाल- सामाजिक कार्यकर्ता
देवा देवी – प्रधान ब्लॉक अधियक्ष महिला काँग्रेस प्रेमसिंह- प्रधान काला तल्ला तत्रपाल सिंह- प्रधान – चोरगढ़-
जयपालसिंह प्रधान- नौनियाखेत
दीनदयाल चतुर्वेदी – प्रधान – विलकोट
श्याम सिंह -प्रधान- अदवाड़ा
रविन्द्र जी – गौला मल्ला- प्रतिनिधि
प्रदीप जी – पूर्व प्रधान
धरमपाल जी प्रधान मल्ला-युवा नैनिडांडा
घनानन्दजी प्रधान कपलट-
नरेन्द्रसिंह प्रधान बाडागाड-
जसपाल सिंह (प्रतिनिधि) डडवाडी
रेखा देवी पुलटण्डा प्रधान,
यशपालसिंह (प्रधान प्रतिनिधि) औलेध
रणबीर सिंह (प्रधान रोशी)
वा अन्य बीजेपी कार्यकर्ता ने कांग्रेश पार्टी का दामन थाम लिया।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के प्रयासों से कोटद्वार विधानसभा के भाबर क्षेत्र में लगे 6 नलकूप ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page