सहकारी बैंक नियुक्ति घोटाले में कांग्रेस ने विभागीय मंत्री से मांगा इस्तीफा।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 7 अप्रैल 2022।
उत्तराखंड में जिला सहकारी बैंकों में भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सहकारिता मंत्री इस्तीफा मांगा है।
सत्ताधारी पार्टी बीजेपी जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कर रही है।
पिछले दिनों उत्तराखंड के सभी जिलों में 423 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमे देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भर्ती प्रक्रिया में नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी। बाद में काफी हो हल्ला होने के बाद भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया और नियुक्तियों में गड़बड़ी की जांच की जा रही है।
अब इस मामले में कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर है। और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत से कांग्रेस इस्तीफा मांग रही है। कांग्रेस का आरोप है कि खुद को ज़ीरो ट्रोलेन्स का नारा देने वाले आज खुद भरस्टाचार में लिप्त हैं।
वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी ने साफ किया है कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।