कोटद्वार में छापेमारी के दौरान किसके घर पर मिली इतनी ज्यादा अवैध शराब.. देखें

0
Spread the love

आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 को समय -01 पी०एम० पर अवैध शराब की रोकथाम हेतु प्रभावी परिवर्तन कार्य के दृष्टिगत मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गाड़ी घाट झूला बस्ती के मकान से तलाशी के दौरान 212 पाउच अवैध कच्ची शराब जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से दो प्लास्टिक जैरी कैन में रखने पर लगभग 80 लीटर मात्रा बरामद हुई अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है l

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार स्थित राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण ।

दबिश टीम में निम्न कार्मिक उपस्थित रहे।

१- आनंद सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -२ कोटद्वार।

२- हेमराज सिंह चौहान उप आबकारी निरीक्षक कौड़िया चेकपोस्ट कोटद्वार

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों से की ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान में सहयोगी बनने की अपेक्षा।

३- अजब सिंह प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र -२ कोटद्वार।

४- मधुर कुमार आबकारी सिपाही क्षेत्र -२ कोटद्वार

५- आशीष नेगी आबकारी सिपाही क्षेत्र २ कोटद्वार ‌‌

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में मेनस्ट्रीम एसयुवी कूपे बैसाल्ट कार का किया लांचिंग।

६-प्रमोद कुमार आबकारी सिपाही कौड़िया चेक पोस्ट कोटद्वार।

७- मोहित पवार आबकारी सिपाही क्षेत्र २ कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page