कोटद्वार में छापेमारी के दौरान किसके घर पर मिली इतनी ज्यादा अवैध शराब.. देखें

आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 को समय -01 पी०एम० पर अवैध शराब की रोकथाम हेतु प्रभावी परिवर्तन कार्य के दृष्टिगत मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी गाड़ी घाट झूला बस्ती के मकान से तलाशी के दौरान 212 पाउच अवैध कच्ची शराब जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से दो प्लास्टिक जैरी कैन में रखने पर लगभग 80 लीटर मात्रा बरामद हुई अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है l
दबिश टीम में निम्न कार्मिक उपस्थित रहे।
१- आनंद सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -२ कोटद्वार।
२- हेमराज सिंह चौहान उप आबकारी निरीक्षक कौड़िया चेकपोस्ट कोटद्वार
३- अजब सिंह प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र -२ कोटद्वार।
४- मधुर कुमार आबकारी सिपाही क्षेत्र -२ कोटद्वार
५- आशीष नेगी आबकारी सिपाही क्षेत्र २ कोटद्वार
६-प्रमोद कुमार आबकारी सिपाही कौड़िया चेक पोस्ट कोटद्वार।
७- मोहित पवार आबकारी सिपाही क्षेत्र २ कोटद्वार