विदेश जाने के लिए सही कंपनी के कैसे चुनाव करें।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 2 फरवरी 2022।उत्तराखंड के नवयुवक जो विदेश जाकर जॉब करना चाहते हैं उनके भविष्य से किसी तरह का खिलवाड़ ना हो इसको लेकर के प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
कुमार इंटरनेशनल सर्विसेज के प्रबंधक मोहित कुमार ने कहा कि विदेश जाने वाले युवा को फर्जी कंपनियों से सावधान रहना चाहिए और रजिस्टर्ड कंपनी के माध्यम से हैं विदेश जाना चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि किसी भी एजेंसी का लाइसेंस चेक करने के लिए और उसकी सत्यता को परखने के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा एक वेबसाइट www.emigrate.gov.in का संचालन किया जाता है।जिसके Home Page पर लिस्ट ऑफ Active RA पर Click करते हैं आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी की लिस्ट आ जाएगी साथ ही उसमें इसकी भी जानकारी दर्ज है कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी के क्या लाभ है और अवैध एजेंसी के द्वारा काम कराने की किया नुकसान और जोखिम है।