ब्लॉक कीरतपुर के ग्राम कटाई में सपा प्रत्याशी मनोज पारस के समर्थन में किया गया जनसभा का आयोजन

0
Spread the love

किरतपुर (बिजनोर) । आज मनोज पारस के समर्थन में एक चुनावी जनसभा का आयोजन ग्राम खटाई में किया गया। जिसमें गांव सहित आसपास के गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर बता दिया की समाजवादी का आधार दिनोंदिन क्षेत्र में बढ़ रहा है कार्यक्रम में आए लोगों का उत्साह देखते ही बनता था आयोजकों की ओर से बाहर से आने वाले लोगों का खानपान का पूरा इंतजाम था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंप्रत्याशी मनोज पारस व युवा सपा नेता अब्दुल मन्नान चेयरमैन नगर पालिका परिषद किरतपुर जैसे हीसभा स्थल पर पहुंचे फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने आने वाली 14 फरवरी को बड़ी संख्या में मतदान कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज पारस को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया और वक्ताओं ने आगे कहां की 2017 में हुए चुनाव मैं जबकि भाजपा की पूरी लहर चल रही थी उस समय भी क्षेत्र की जनता ने भारी मतों से मनोज पारस को दूसरी बार भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजा मनोज पारस विधायक के साथ साथ राज्य मंत्री भी रहे और उन्होंने दोनों ही जिम्मेदारियां पूरी लगन से निभाई अब क्षेत्र में मनोज पारस की लोकप्रियता को देखकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरी बार मनोज पारस को नगीना विधानसभा से टिकट दिया है सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व आम नागरिकों से सपा को व्यवस्था बदलाव लाने के लिए बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के लिए समाजवादी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की मुख्य वक्ता मनोज पारस अब्दुल मन्नान चेयरमैन उपस्थित लोगों से कहा कि 14 फरवरी को स्वयं अपने वोट तो डालें ही महिलाओं का बूढ़ों का विकलांगों का खासख्याल रखें उनके वोट भी डलवाना आपकी जिम्मेदारी है मतदान के समय शांति और व्यवस्था बनाए रखें जिससे मतदान में रुकावट पैदा ना हो तभी आप अपने अधिक से अधिक वोट डाल पाएंगे।

इस मौके पर वक्ताओं में हाजी फुरखान एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य= किसान नेता दिलशाद भाई= आदिल जैदी =शहजाद नेता खटाई =पूर्व प्रधान महबूब आलम= जिब्रीस अहमद= इश्तियाक अहमद प्रधान= अशफाक प्रधान खुशियां की= खालिद प्रधान पुरुषोत्तमपुर= शराफत प्रधान बीरदो नंगली पूर्व प्रधान लईक अहमद भोजपुर =पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलीम अहमद =अतीक अहमद= अदनान अहमद= सादान अहमद= ने अपने विचार रखे कार्यक्रम को सफलता को देखकर आयोजक मोहम्मद नासिर =मोहम्मद इतंफाल= अकील अहमद प्रधान =मोहम्मद आजम पूर्व प्रधान ने कार्यक्रम में आने वाले तमाम ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों का शुक्रिया अदा किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अबरार अहमद ने की तथा संचालन सपा वरिष्ठनेताशब्बन जू नेदी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page