हेल्प क्रॉस ट्रस्ट एवं वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा “अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी” के बलिदान को स्मरण करते हुए 80वी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

0
IMG-20240825-WA0107
Spread the love

डोईवाला / देहरादून- 25 अगस्त 2024। हेल्प क्रॉस ट्रस्ट एवं वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा “अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी” के बलिदान को स्मरण करते हुए 80वी पुण्यतिथि व बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन उनके प्रतिमा स्मारक पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर नगर पालिका परिषद डोईवाला मैं मनाया गया। इसके पश्चात (तत्पश्चात) इस अवसर पर एक पैदल मार्च का आयोजन नगर पालिका परिषद डोईवाला से अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल चौक (डोईवाला) तक निकाला गया और उनकी प्रतिमा स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित की गई।

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट के संस्थापक सचिव श्री विशाल थापा द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया व उनके बलिदान एवं त्यागो को स्मरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस महान शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी की जीवनी को स्कूल के पाठ्यक्रम मैं सम्मिलित करना चाहिए और भारत माता के सभी शहीदों को ससम्मान चिन्हित किया जाना चाहिए व उनके बलिदानों को सदैव स्मरण रखना चाहिए।
वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री कमल थापा जी ने कहा इस क्षेत्र के महान प्रथम अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी ने इस क्षेत्र की धरती पर जन्म लेकर हमें गौरवान्वित किया हमें इस महान बलिदानी के त्याग को हमेशा स्मरण करते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश से प्रभावित दून विहार और नीलकंठ विहार क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, पीड़ितों को राहत राशि के चैक किए वितरित।

सभी प्रतिनिधियों द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलकर (स्थानांतरण कर) इस डोईवाला क्षेत्र की धरती पर जन्मे प्रथम अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल जी के नाम से किया जाना चाहिए। इससे पूर्व भी कई बार इस मांग को यहां की जनता द्वारा सरकार को भेजा गया है। सरकार द्वारा इन मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर क्षेत्र की जनता को गर्व होगा की ऐसे महान क्रान्तिकारी योद्धा ने हमारी इस डोईवाला क्षेत्र की भूमि में जन्म लेकर क्षेत्रवासियों को गौरवांवित किया।

यह भी पढ़ें -  सर्व शक्ति फिल्म्स के बैनर तले "आगाह "का पोस्टर रिलीज

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजभूषण गैरोला (विधायक डोईवाला), उत्तम सिंह नेगी (अधिशासी अधिकारी), श्रवण सिंह प्रधान पूर्व अध्यक्ष (वीर गोरखा कल्याण समिति), करण बोहरा (पूर्व राज्य मंत्री), कुलदीप खत्री, विनय सावन, गीता सावन, पंडित शालिग्राम शास्त्री, दीपक थापा, टेकू थापा, प्रदीप छेत्री, शाखा अध्यक्ष लच्छीवाला (गोरखाली सुधार सभा), के के थापा शाखा अध्यक्ष छिदद्ररवाला (गोरखाली सुधार सभा), देवराज सावन अध्यक्ष (लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर) पम्मी राज, नरेंद्र थापा, समीर थापा, मनीष कुमार धीमान सभासद, गौरव मल्होत्रा सभासद, शांति थापा, संस्थापक अध्यक्ष (हेल्प क्रॉस ट्रस्ट), सागर मनवाल, मधु थापा, गौरव चौधरी, तेजेंद्र ककरेल, लोकेश बन, राजवीर खत्री, राजेंद्र उपाध्याय, सूरज राई, हीरा थापा, अर्जुन छेत्री, शरद थापा, जीवन लिंबू, शमशेर थापा, डमबर बहादुर, प्रवेश राना, वीरेंद्र थापा, मुकेश कोहली, अजय रावत, टेक बहादुर राना, पिंटू राना, मीम बहादुर राना, उमेश राना, ज्योति राना, आशु थापा, करमिता थापा, देवकला दीवान, देविन शाही, मीन बहादुर गुरुङ, सोनू गुरुङ, बबीता गुरुङ, चंद्रकला भंडारी, दिल बहादुर खत्री (अध्यक्ष मंदिर समिति) एवं पूर्व सैनिक अर्धसैनिक संगठन आदि अनेक संस्थाओं व कई लोगों ने श्रद्धा सुमन देकर पुष्प अर्पित की।

यह भी पढ़ें -  कैंट विधानसभा में जोगेंद्र सिंह पुंडीर संघ क्षेत्र की बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page