भारी भूस्खलन मैं दबने से दो महिलाओं सहित एक बच्ची की मौत l

0
IMG-20211018-WA0435
Spread the love

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है बारिश के कारण आए मलबे में दबने की वजह से लेंसडॉन में दो महिला मजदूरों सहित एक बच्ची की मौत हो गई।

लेंसडॉन में मजदूरों के परिवार के लिए यह बारिश काल बनकर आई। बता दें कि लैसडौन के पास होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। जिस कारण हादसे में दो महिला मजदूरों सहित एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । प्रशासन द्वारा घायलों का रेस्क्यू कर कोटद्वार के बेस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  टिहरी झील में ‘इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप-2025’ व ‘चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025’ का भव्य समापन — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे समापन समारोह में

प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंसडाउन के अंतर्गत समखाल के समीप होटल निमार्ण कार्य कर रहे 5 मजदूर टेंट लगाकर रह रहे थे, 24 घंटे से लगातार भारी वर्षा होने के कारण हुए भूस्खलन से मजदूर टेंट में दब गए, जिसमे से दो महिला मजदूरों सहित एक बच्ची की मृत्यु मौत हो गई तथा दो पुरुष मजदूर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू कर घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -  घनसाली क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने पिलखी स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात— सीएम के आश्वासन के बाद हड़ताल की स्थगित, मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page