भारी भूस्खलन मैं दबने से दो महिलाओं सहित एक बच्ची की मौत l
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है बारिश के कारण आए मलबे में दबने की वजह से लेंसडॉन में दो महिला मजदूरों सहित एक बच्ची की मौत हो गई।
लेंसडॉन में मजदूरों के परिवार के लिए यह बारिश काल बनकर आई। बता दें कि लैसडौन के पास होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। जिस कारण हादसे में दो महिला मजदूरों सहित एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । प्रशासन द्वारा घायलों का रेस्क्यू कर कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंसडाउन के अंतर्गत समखाल के समीप होटल निमार्ण कार्य कर रहे 5 मजदूर टेंट लगाकर रह रहे थे, 24 घंटे से लगातार भारी वर्षा होने के कारण हुए भूस्खलन से मजदूर टेंट में दब गए, जिसमे से दो महिला मजदूरों सहित एक बच्ची की मृत्यु मौत हो गई तथा दो पुरुष मजदूर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू कर घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया।