गढवाल सांसद तीरथ सिह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयश रावत व ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने तुंगनाथ मन्दिर भण्डारे में किया प्रतिभाग !

0
Spread the love

यमकेश्वर। ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा एवं गढवाल सांसद तीरथ सिह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयश रावत प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष, एवं श्रद्धेय महाराज ने ग्वीनछोटा के तुंगनाथ मन्दिर भण्डारे में प्रतिभाग किया।
विकास खण्ड द्वारीखाल के ग्राम ग्वीनछोटा में 12 वर्ष वाद तुंगनाथ मेले का आयोजन होता है जिसमें कॅुमाऊ मण्डल एवं गढवाल मण्डल के सभी उनियाल रावतों का तुगनाथ महादेव मन्दिर में 12 साल बाद भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 5000 श्रद्वालुओ ने आस्था के इस पर्व में प्रतिभाग किया। एवं आखिरी दिन श्रद्वालुओं का तॉता लगा रहा, सभी उनियाल रावत बन्धु एवं उनके रिश्तेदारों ने जगह-जगह से आकर भगवान तुंगनाथ मन्दिर में ध्वजारोहण किया। सुबह प्रातः से ही श्रद्वालुओं ने प्रसाद रूपी भण्डारे का आनन्द लिया। विकास खण्ड द्वारीखाल में निर्मित विशाल ग्राउण्ड में लगभग 125 गाडियों को यातायात व्यवस्था लगाया गया था, जिससे यातायात व्यवस्था दुरूस्त रही, दूर दराज से आये किसी भी वाहन स्वामी का गाडी पार्किंग के लिए परेशानी नही हुई, इसके लिए उन्होने मा0प्रमुख का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि रजत उत्सव का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को हरिद्वार में किया जाएगा


इस पावन देव यात्रा में श्रद्वालुओं की श्रद्वा का अनुमान इससे लगा कि गढवाल मण्डल एवं कुमांऊ मण्डल के दूरस्थ गॉवों से श्रद्वालु अपने भगवान तुंगनाथ के दर्शनों के लिए उमड पडें। रात भर भण्डारे के साथ-साथ गढवाल का प्रसिद्व बाघ्ययंत्र ढौल दमाऊ के साथ जागर कार्यक्रम चलता रहा, जिसमें श्रद्वालुओं ने खूब आनन्द लिया, आज अन्तिम दिन भण्डारे के कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिह राणा एवं सांसद गढवाल तीरथ सिह रावत ने तंुगनाथ मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना की तथा भण्डारा कार्यक्रम में शामिल हुये, भगवान तुंगनाथ महादेव से पूरे क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की ग्राम ग्वीनछोटा पहुॅचने पर ग्राम वासियों एवं श्रद्वालुओं ने ढौल-दमांऊ से प्रमुख एवं सांसद का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनन्दन किया, प्रमुख द्वारा श्रद्वालुओं को अपनी ओर से मिष्ठान वितरण करवाया गया इससे पूर्व राणा जी द्वारा तुंगनाथ मन्दिर का जीर्णोधार भी किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि रजत उत्सव का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को हरिद्वार में किया जाएगा


इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बखरोडीगॉव श्री कल्याण सिह, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती ममता रावत, क्षे0प0 श्री राजमोहन सिह नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत भलगॉव द्वारीखाल, श्री सतीशचन्द्र, जिला पंचायत सदस्य श्री कुलभूषण, प्रधान संगठन अध्यक्ष श्री अर्जुन सिह नेगी, मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्री प्रबल सिह रावत, उपाध्यक्ष श्री मदन सिह नेगी, सचिव श्री प्रेम सिह रावत,कोषाध्यक्ष श्री गणेश सिह रावत, आदि कई जनप्रतिनिधि एवं सामजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि रजत उत्सव का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को हरिद्वार में किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page