क्षेत्र लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल केंद्र ने “75 वे वर्षगांठ” अमृत महोत्सव पर किया कार्यक्रम का आयोजन

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, नैनीताल के द्वारा आज लालडांट हल्द्वानी के बड़ी मुखानी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता के 75 वे वर्षगांठ “अमृत महोत्सव” के सिलसिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और स्कूल के शिक्षकों के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुसुमलता जलाल बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए लोगों से स्वतंत्रता के महत्व को समझने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन विभाग के अधिकारी कलाकार श्रद्धा गुरुरानी तिवारी द्वारा किया गया साथ ही अधिकारी कलाकारों द्वारा जिसमें उन्होंने देश भक्ति के गाने भी प्रस्तुत किए गए l समारोह में स्वतंत्रता संग्राम पर एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए ।