धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
धनौल्टी 26 अगस्त 2022।
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने अपने विधानसभा-धनोल्टी के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया व नुकसान का जायज़ा लिया l
साथ श संजय नेगी ,उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तराखण्ड सरकार लक्ष्मीराज चौहान, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सीता रावत, प्रमुख जौनपुर के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र चिफल्डी, तौलियाकाटल का पैदल भ्रमण कर आपदा से पीडित लोगों से मिलकर, क्षतिग्रस्त मकानों, सडकों, पेयजल लाईने, पुल, विद्युत लाइनें का जायजा लिया, साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा अब तक कराये गये राहत कार्यों का जायजा लिया l
विधायक द्वारा उपजिलाधिकारी धनोल्टी को निर्देश दिए गये कि कोई भी पीडित परिवार राहत से वंचित न रहे तथा क्षतिग्रस्त मकानों, खेतों व मृत पशुओं का मुआवजा बनाकर तुरन्त वितरित किया जाए l
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा त्वरित राहत राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोस से मृतक व छतिपूर्ति के चेक जिला प्रशासन द्वारा विधायक जी के माध्यम से पूर्ण व आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की मुआवज़ा राशि का चेक वितरित किए गये l विधायक जी द्वारा जैंतवाडी व तौलियाकाटल में आपदा में मृत व्यक्तियों के परिवारों से मिलकर उन्हें हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया गया ,साथ ही आपदा से प्रभावित सभी परिवारों को भी हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया l प्रशासन को आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों के जो परिवार प्राथमिक विद्यालय -ग्वालीडांडा में रह रहे हैं, उनके रहने व खाने की पूर्ण व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।
विधायक के साथ भ्रमण में संजय नेगी, उपाध्यक्ष,राज्यअन्य पिछडा वर्ग आयोग विरेन्दर् राणा, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी टिहरी, पृथ्वी रावत, मण्डल महामंत्री, थत्यूड भाजपा, राय सिंह रावत वरिस्ठ नेता , उज्जैन सिह रावत, बुद्दी सिंह रावत, ओम प्रकाश सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रधान तौलिया काटल दिगंबर पँवार ऋषिराम सेंमवाल प्रताप सिंह पँवार हरी सिंह पँवार प्रेम सिंह पँवार भरत सिंह पँवार साथ में रहे l