बैंगलोर के समाज सेवक दीपक मित्तल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसौना को स्मार्ट एलईडी टीवी की भेंट !

बिजनोर। किरतपुर ब्लॉक के सिसौना गांव के सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य आनंदपाल के प्रयासों से समाज सेविको द्वारा एक स्मार्ट एलईडी टीवी उच्च प्राथमिक विद्यालय को दी गई…जिसे विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हो गया. इस दौरान स्मार्ट टीवी लगाकर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का संकल्प लिया गया…जिसके उपलक्ष में आज विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया…जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर बेंगलोर से आये दीपक मित्तल एवं उनकी टीम द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.. कार्यक्रम में बच्चो ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन अपनी ओर आकर्षित किया…साथ ही प्रधानाचार्य आनंदपाल ने सभी अतिथियो को उपहार देकर सम्मानित भी किया…
वही प्रधानाचार्य आनंदपाल ने कहा कि मेने अपना तनमन धन लगाकर इस विद्यालय को विद्यालय न समझ कर एक घर बनाया है..दो बार करोनाकाल रहा तो कई ऐसे बच्चे है जो प्राइवेट स्कूल छोड़कर हमारे विद्यालय में एड्मिसन लिया..ओर हाल ही में दिल्ली राजकीय प्राथमिक विद्यालय से कोरोनकाल मे जो बच्चे हमारे यहां प्रवेश हुए थे उनमें से कोई भी बच्चा भी वापस प्राइवेट विद्यालय में नही गया है..लेकिन हमारे यहां से कोई भी बच्चा प्राइवेट स्कूल में आजतक नही गया…
इस दौरान समाजसेवक अवधेश अग्रवाल ने कहा कि जितने भी सरकार के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय है, हम उनको डिजिटल से जोड़कर विद्यालय में स्मार्ट क्लासिस बनाना चाहते है..इस लिए हर विद्यालय को स्मार्ट टीवी भेट कर रहे है. हमारा एक ग्रुप है जिसमे 10 से 15 सदस्य है और सब लोग अपना सहयोग दे रहे है नई शिक्षा नीति के अनुसार गांव के बच्चे भी शहर के बच्चो की बराबरी कर सकेगे इसे गांव के बच्चे भी आगे बढ़ सकेगें साथ ही इसे सरकार को भी मदद मिल सकेगी