काग्रेस नेत्री शंकुतला चौहान को दी नम आँखो से श्रद्धांजलि।


आज दिनांक 08:05. 2023 को महिला काग्रेस की महानगर अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता शंकुतला चौहान के आकस्मिक निधन पर महानगर काग्रेस कमेटी द्वारा गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमे तमाम काग्रेंस जनों द्वारा कांग्रेस नेत्री शंकुतला चौहान को श्रापली अर्पित की गई l
शोक सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, कोटद्वार महापौर हेमलता नेगी ने शंकुतला चौहान को श्रदा सुमन अर्पित किए, उन्होंने इस मौके पर कहा कि ये एक अपूरणीय क्षति है और कांग्रेस पार्टी के लिए उनके अमूल्य योगदान का कभी भुलाया नहीं जा सकता l
शोक सभा में अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेरी, जिला काग्रेस कमेटी यूथ कांग्रेस, सेवादल, महिला काग्रेस कमेटी, एन. एस. पू. आई, सैनिक प्रकोष्ठ अल्पसंख्यख प्रकोष्ठ के तमाम कांग्रेस जन व. कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनके द्वारा काग्रेस नेत्री शंकुतला चौहान को नम आँखो से अंदाजलि अर्पित की गई।