मुख्यमंत्री गृह क्षेत्र खटीमा के किलपुरा रेंज के रेंजर का ₹ 4 लाख अवैध वसूली मामले का वीडियो हुआ वायरल

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा किलपुरा रेंज के रेंजर का अवैध लकड़ी मामला दबाने का एक आडियो वायरल हुआ है वायरल आडियो में वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा आशीष मोहन तिवारी की बनकटिया निवासी रमेश राणा का बताया जा रहा है l
वायरल ऑडियो क्लिप में अवैध लकड़ी मामले में आरोपी को बचाने के एवज में चार लाख की मांग करते हुए सुनाई दे रहे हैं… मामले में बीच में दो लाख रुपए लेनदेन का मामला भी सामने आ रहा है…शिकायत मिलने के बाद रमेश राणा के घर से 11 नग सागौन लकड़ियां भी बरामद की गई है l
डीएफओ संदीप कुमार शिकायत मिलने के बाद सितागंज एस डी ओ शिवराज चंद को जांच सौंपी है और वायरल ऑडियो के आधार पर रेंजर पर कार्यवाही करते हुए जांच पूरी होने तक हल्द्वानी कार्यालय में अटैच कर दिया है ।