बलूनी पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बालदिवस

कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गीतों, मनमोहक नृत्यों व नाटकों की प्रस्तुति से विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण बना दिया.

इस अवसर पर मैनेजिंग डारेक्टर विपिन बलूनी ने विद्यार्थियों को बाल दिवस महत्व बताते हुए प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहर जी के बारे में अवगत कराया.

विद्यालय प्रधानाचार्य रवींद्र कौर ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जहां अध्यापक का दायित्व छात्र को शिक्षा देना है, वहीं छात्र का कर्तव्य है कि अध्यापक द्वारा दी गई उस महत्वपूर्ण शिक्षा को ग्रहण कर जीवन में उन्नति पाता हुआ सदैव शिखर पर पहुंचकर अपने अध्यापक, अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के नाम को ऊंचा करने का गौरव प्रदान करें.
इस दौरान बलूनी क्लासेस की डारेक्टर भी बच्चो को आशीष देने के लिए विद्यायल में पहुँची ओर कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छुपी होती है.इस प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए बच्चों को अवसर प्रदान करने चाहिए.मात्र पढ़ाई के क्षेत्र में आगे आने से प्रतिभा का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता. बच्चे में खेल व अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा हो सकती है. इसलिए बच्चे की प्रतिभा को पहचानकर उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करने चाहिए. कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कितनी भी मेहनत करनी पड़े हर हाल में की जाएगी.