मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आईपीएस वीक का शुभारंभ।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।
देहरादून 22 दिसंबर 2022।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने से शुरू हुए उत्तराखंड पुलिस सप्ताह में शिरकत की है बता दें कि इसमें पुलिस से जुड़ी तमाम चुनौतियों पर मंथन हुआ जिसे उत्तराखंड पुलिस मंथन का भी नाम दिया गया है ताकि पुलिस विभाग से जुड़ी तमाम सस्म्याओं का समाधान निकल सके।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस सप्ताह को लेकर राज्य पुलिस की पहल की सराहना भी की है साथ ही कहा कि राज्य पुलिस को संसाधनों की कमी ना हो, वक्त वक्त पर वेरिफिकेशन ड्राईव चले, ड्रग फ्री देवभूमि उत्तराखंड बने इन तमाम विषयों पर मंथन हुआ है।इसके साथ ही साल 2023 में 1000 पुलिस के जवानों की भर्ती की बात भी सीएम धामी ने कही है तब तक पीआरडी के 1521 जवान भी अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी उत्तराखंड पुलिस सप्ताह के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग के विज़न को साकार करने के लिए ये मंथन किया जा रहा है इसके लिए सीएम धामी ने भी आश्वस्त किया है कि राज्य पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं आने देंगे। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की मानें तो उत्तराखंड पुलिस मंथन के ज़रिए ड्रग फ्री उत्तराखंड, साइबर क्राइम जैसे मामलों की रोकथाम के लिए मंथन किया गया है इसको और बेहतर बनाने के लिए इंस्पेक्टर, सब –इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल और आम जनता के साथ ओपन सेशन भी किया जाएगा ताकि और बेहतर तरीके से काम हो सके।