CDS बिपिन रावत विमान क्रैश अपडेट, नहीं रहे सीडीएस बिपिन रावत, विमान में सवार 14 में से 13 की मौत की पुष्टि, 1 की हालत गंभीर, DNA से होगी शवों की पहचान

0
Spread the love

CDS बिपिन रावत विमान क्रैश अपडेट, विमान में सवार 14 में से 13 की मौत की पुष्टि, 1 की हालत गंभीर, DNA से होगी शवों की पहचान

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना का विमान क्रैश हो गया। वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे। एएनआई ने जानकारी दी है कि इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है बता दें कि विमान में 14 लोग सवार थे जिसमे से 13 लोगों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर है। क्रैश के बाद हेलिकॉप्टर में आग लगने की वजह से शव बुरी तरह झुलस गए हैं। ऐसे में शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल केंद्र द्वारा बच्चों संग मनाया गया हर घर तिरंगा....

जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जानकारी मिली है कि नीलगिरी की पहाड़ी पर ये विमान क्रैश हुआ। हादसे का कारण मौसम खराब होना बताया जा रहा है। वायुसेना ने हालांकि जनरल रावत की हालत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं। हेलिकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों से की ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान में सहयोगी बनने की अपेक्षा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त किया और संकेत दिया कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग थे। टेलीविजन पर दिखाई जा रही फुटेज में, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर से आग की लपटें उठती दिखीं। हेलिकॉप्टर के मानव बस्ती से दूर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बड़ी त्रासदी होने से हालांकि बच गई। दुर्घटनास्थल पर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के क्षतिग्रस्त और जले हुए टुकड़े बिखरे पड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page