कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों की मंडल अध्यक्ष यशपाल ने की सराहना

0
IMG_20210904_195930
Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल में जन आशीर्वाद रैली के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल के लिए विकास संबंधी अनेक ऐतिहासिक घोषणाएं की गई l भारतीय जनता पार्टी के बीरोंखाल मंडल अध्यक्ष यशपाल द्वारा भी एक मांग पत्र इसी संबंध में अपने क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को दिया गया था और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा अधिकतर मांगों को प्रस्तुति प्रदान कर दी गई l जिसके लिए हम क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करते हैं l

यह भी पढ़ें -  माया देवी यूनिवर्सिटी ने मनाया 'पिंक संडे ऑन बाईसाइकिल'।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिया स्वस्थ रहने का संदेश।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं :-

मुख्यमंत्री उत्तर सिंह धामी द्वारा विधानसभा चौबट्टाखाल सतपुली में झील निर्माण की स्वीकृति, विकासखण्ड बीरौंखाल राजकीय पॉलीटैक्निक में मैक्निक, इलैक्टोनिक एवं फार्मेसी के नये ट्रेड खोलने, विकास खण्ड पोखडा के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में स्ववित्त पोषित बीएड व स्नातकोत्तर कक्षाएं खोलने की स्वीकृति, हिन्दी, राजनीतिक विज्ञान व भूगोल विषयों के साथ स्वीकृति प्रदान की गई। 


साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा एकेश्वर विकासखण्ड में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय किर्खू का उच्चीकरण करने तथा एलोपैथिक चिकित्सालय खुलवाने तथा राजकीय डिग्री कॉलेज बेदीखाल बीएससी की मान्यता इसी सत्र में स्वीकृति दी गई।

यह भी पढ़ें -  ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा कोटद्वार भाबर वासियों को दी एक और सौगात।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने विकासखण्ड बीरौंखाल के स्यूसी में झील निर्माण की स्वीकृति, विकास खण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत बर्सूण्ड पेयजल योजना तथा एकेश्वर विकास खण्ड के अन्तर्गत ज्वाल्पा-नौगांवखाल पंपिंग योजना की स्वीकृति प्रदान की । विकास खण्ड बीरोंखाल में राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज बेदीखाल स्यूसी, घोड़ियाला तथा सुन्दर नगर में नये भवनोे के निर्माण तथा बालिका राजकीय इण्टर कालेज बीरोंखाल भवन की स्वीकृति तथा राजकीय इण्टर कालेज बीरोंखाल में प्रयोगशाला भवन की स्वीकृति प्रदान की गई

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार विधानसभा में नमामि गंगे के द्वारा ₹135 करोड़ की लागत से लगेगा एसटीपी प्लांट।

इन सभी घोषणाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी के बीरोंखाल मंडल अध्यक्ष यशपाल गोला कुर्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सभी घोषणाएं हमारे क्षेत्र के विकास के लिए रीड की हड्डी बन कर साबित होंगे ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page