नगर आयुक्त व पार्षद, वैडिंग पॉइंट मालिको में हुई बहस, दोनों ने करायी नामजद रिपोर्ट दर्ज।
कोटद्वार। उत्तराखंड वैडिंग पॉइंट एसोसिएशन व पार्षदो ने मिलकर नगर निगम आयुक्त कोटद्वार के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कार्यवाही की मांग की.
कोटद्वार नगर आयुक्त दरअसल देर रात शहर में निरीक्षण में निकले नगर आयुक्त ने एक होटल की कूड़ा गाड़ी को जब्त करने के निर्देश दिए जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.होटल मालिक से लेकर आसपास की दुकानों और तमाम लोगों ने नगर आयुक्त का घेराव कर अपना विरोध जताया.ओर आयुक्त की गाड़ी के सामने ही बैठ गए.वहीं हंगामे के बीच मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाया जिसके बाद नगर आयुक्त वहां से चले गए.वहीं नगर आयुक्त की ओर से तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है.
वही एक पार्षद ने कहा कि नगर आयुक्त कोटद्वार की तानाशाही से पूरा कोटद्वार शहर परेशासन है.आयुक्त की इस तरह की कार्यवही बिल्कुल सही नही है.साथ ही मांग की है कि इस तरह के अधिकारी को तत्काल स्पेंड किया जाए.