“बड़ी खबर” मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के दो बड़े अधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

हरिद्वार कुंभ फर्जी कोविड टेस्टिंग मामले में बड़ी कार्यवाही
- डा० अर्जुन सिंह सेंगर, तत्कालीन मेला अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), कुम्भ मेला, हरिद्वार।
- डा० एन०के० त्यागी, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), कुम्भ मेला, हरिद्वार।
स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों को किया गया सस्पेंड l
अनियमित्ता और लापरवाही के आरोप में दो अधिकारी निलंबित, डीएम हरिद्वार ने भेजी थी शासन को रिपोर्ट। कोरोना जांच में लापरवाही और बिना जांच के 30 लाख के जारी किए थे बिल। अभी तक मामले में पहले हो चुकी है एक गिरफ्तारी।।
आरोपी आशीष नलवा को एसआईटी कर चुकी है पहले अरेस्ट।।अभी भी कई बड़े अफ़सर हैं जांच के बाद रडार पर!सीएम धामी की दो टूक दोषियों को नहीं बख़्शा जाएगा।।