भूलेख डाटा एंट्री आपरेटरों की हड़ताल की वजह से लोग काट रहे तहसील के चक्कर, नही मिल रही खतौनी।

भूलेख डाटा एंट्री आपरेटरों की हड़ताल से नहीं मिल रही खतौनी जिससे भूलेख डाटा एंट्री आपरेटरों की नियमावली तैयार करने सहित तमाम मांगों को लेकर भूलेख डाटा एंट्री आपरेटर संघ के आह्वान पर भूलेख डाटा एंट्री आपरेटरों ने 12 अगस्त से कार्य बहिष्कार किया है। यहां खतौनी के लिए रोजाना लोग आ रहे हैं। किसानों को खतौनी की आये दिन जरूरत होती है, लेकिन खतौनी नहीं मिल रही है। वही किसान गौरव ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से खतौनी के लिए रोजाना तहसील कार्यालय जा रहे हैं लेकिन कांउटर बंद मिलता है। खतौनी नहीं मिलने से आवश्यक कार्य रुके हुए हैं।
वही उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटर ओर कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा कुछ मांगो को लेकर कार्यभहिष्कार किया गया है। भूलेख ओर कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से खाता खतौनी निकलवाई जाती है। तो कई कार्य हमारे इससे बाधित हो रहे है। इनसे हमरी तहसील स्तर पर वार्ता भी चल रही है। की जल्द कार्य शुरू किया जाए ताकि लोगो दिक्कतों का सामना न करना पड़े।