विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग।

0
IMG-20251013-WA0135
Spread the love


कोटद्वार, 13 अक्टूबर 2025।

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज नजीबाबाद रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी के रोटरी क्लब सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पौड़ी गढ़वाल द्वारा आयोजित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया गया। अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने 05 नवजात शिशुओं एवं धात्री माताओं को महालक्ष्मी किट, 01 किशोरी बालिका को किशोरी किट, 03 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली प्रदान की। साथ ही 07 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई संस्कार और 04 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया।

यह भी पढ़ें -  कण्वाश्रम पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर दिखाई देगा : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि —

“वर्ष 2018 में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य की दिशा में राष्ट्रीय पोषण अभियान जैसी महत्वपूर्ण पहल की गई थी। यह अभियान न केवल पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाकर परिवार और समाज दोनों को सशक्त करता है। महिला समाज की निर्माता है — वह केवल एक बच्चे को जन्म नहीं देती, बल्कि एक सशक्त समाज का निर्माण करती है।”

यह भी पढ़ें -  देहरादून में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया सिल्क एक्स्पो 2025 का शुभारंभ।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सराहना की और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि –

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज प्राचीन सिद्धपीठ वीरभद्र महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान महादेव का किया रुद्राभिषेक।

“सरकार और जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही योजनाओं का वास्तविक लाभ ज़मीनी स्तर तक पहुँच सकता है। इस दिशा में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भूमिका सराहनीय है, जो समाज के हर वर्ग तक सेवा और संवेदना दोनों पहुँचाने का कार्य कर रही हैं।”

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवाली, सुपरवाइजर संतोषी गुसाईं, वसुंधरा रावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page