विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार में सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात।
कोटद्वार30 अप्रैल 2023 ।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार वासियों संग सुनी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम, 100वें संस्करण को बताया ऐतिहासिक।
विधानसभा कोटद्वार के नगर निगम सभागार बूथ संख्या 68 में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ और स्थानीय जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 100 वें संस्करण को सुना।
इस एतिहासिक 100 वें संस्करण को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में कोटद्वार वासियों ने भाग लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की वास्तव में पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देशवासियों को एक प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा की कार्यक्रम में कई व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री से बात कर यह बताया कि मन की बात के माध्यम से उन्हें जो प्रेरणा मिली उससे प्रेरित होकर अपने व्यवसाय को सफल बनाया,प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल मिशन को सफल बनाया है प्रधानमंत्री ने समस्त देशवासियों को अपने मन की बात के माध्यम से यह संदेश देने का काम किया है कि अपने मेहनत के बदौलत इंसान सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है।
उन्होंने कहा की मन की बात का कार्यक्रम देश को सीधे प्रधानमंत्री से जोड़ता है. आज सौंवे एपिसोड पर गुमनाम नायकों की कहानी सुनकर मेरे साथ सुनने वाले लोग काफ़ी प्रेरित हुए। खंडूरी ने कहा की सभी प्रसारणों का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के साथ चरित्र-निर्माण करना है। ”सेल्फी विद डॉटर” अभियान के माध्यम से बालिकाओं की गरिमा को बढ़ावा देने का अभियान हो, अभियान के माध्यम से हमारे नायकों को श्रद्धांजलि देना या ”फिटइंडिया” अभियान के माध्यम से फिटनेस के बढ़ावा देना, सभी का उद्देश्य चरित्र निर्माण था।
उन्होंने कहा की कोविड 19 महामारी का कठिन समय हो या देश के सामने कोई अन्य त्रासदी, प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा ऐसे समय में आशा की किरण दिखाई है। उनके भरोसा देने वाले शब्द नागरिकों के लिए उत्साहजनक और सुकून देने वाले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने संस्कृति, लोक परंपराओं, भाषा, लोगों की कहानियां और त्यौहार जो पहले मुख्यधारा में शामिल नहीं थे उनसे अवगत करवाने के लिए प्रभावी ढंग से इस मंच का उपयोग किया है। उन्होंने उन लोगों और उन क्षेत्रों को शामिल किया, जो भारत गाथा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस अवसर पर विनोद रावत ,मोहन सिंह रावत ,शशि नैनवाल ,शांति स्वरूप नैनवाल, रश्मि जोशी, कर्नल अजय ,जयदीप नौटियाल, सुनील गोयल, मनीष भट्ट ,बृजेश काला ,कैलाश चंद्र कुकरेती, राकेश मित्तल आदि मौजूद रहे