विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों की हुई गिरफ्तारी
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।
देहरादून 21 दिसंबर 2022।
बैकडोर भर्ती के मामले में विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन का आज तीसरा दिन था लेकिन इन तमाम कर्मचारियों को भारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जबरन उठाकर इन तमाम कर्मचारियों की गिरफ्तारी कर ली है जिसका तमाम प्रदर्शनकारी पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
दर असल , इन तमाम बर्खास्त कर्मियों का कहना है कि जब कोटिया कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 2001 से 2021 तक सभी 396 नियुक्तियों को अवैध और अनियमित माना गया है तो फिर 2016 के बाद हुई 228 नियुक्तियां ही सिर्फ़ क्यों अवैध मानी गई हैं जिसको लेकर बर्खास्त कर्मी विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।
इतना ही नहीं इन तमाम कर्मचारियों ने ये भी चेतवानी दी है कि अगर इनकी मांगों को नहीं माना जाता तो ये विधानसभा अध्यक्ष के घर के बाहर आत्मदाह करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण की होगी.