लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों की लिस्ट हुई जारी, कौन-कौन सी विधानसभा मैं अभी नहीं हुए फाइनल प्रत्याशी.. देखें..
लंबे इंतजार और मंथन के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की 53 विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी l लेकिन जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं का नाम कहीं पर नजर नहीं आ रहा l
इन विधानसभाओं के प्रत्याशियों पर अभी अभी तक नहीं हो पाया निर्णय.
टिहरी, नरेंद्रनगर,
देहरादून कैंट, ऋषिकेश, डोईवाला,
हरिद्वार ग्रामीण, रुड़की, लकसर, खानपुर, झबरेडा, ज्वालापुर
लैंसडाउन, चौबट्टाखाल
सल्ट, रामनगर, कालाढ़ूँगी, लालकुआँ
विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि
टिहरी में दिनेश धने और किशोर पर मंथन चल रहा है
नरेंद्र नगर पर भाजपा नेता ओमगोपाल रावत का नाम कई दिन से चल रहा था लेकिन घोषित नहीं हुई l
देहरादून कैंट कई दावेदारों के बीच फँसी
ऋषिकेश पर राजपाल खरोला और पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण के बीच मसला अटका
हीरासिंह बिष्ट को रायपुर शिफ़्ट करने के बाद अब डोईवाला पर सहमति नहीं बनी
हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत या उनके परिवार से किसी की चर्चा लेकिन अभी घोषित नहीं
हरीश की चर्चा रामनगर से भी हो रही है लेकिन पूर्व विधायक रणजीत रावत भी यहीं से लड़ना चाहते है, बढ़ते विवाद के चलते इस सीट को रोक लिया गया है
लैंसडाउन और चौबट्टाखाल पर हरक सिंह को उतारे जाने की भी चर्चा लेकिन अभी होल्ड