कम्पनी पर लगाया करोडो़ का राजस्व हड़पने का आरोप।

0
IMG20220606122452
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 6 जून 2022।
देहरादून उत्तराखन्ड क्रान्तिदल (डेमोक्रेटिक) ने स्यान इन्फास्ट्रक्चर कँपनी पर करोडो़ रूपये के राजस्व को हड़पने का आरोप लगाया है।

कंम्पनी कोड़याला से देवप्रयाग के बीच में निर्माण कार्य कर रही है।स्यान कंम्पनी ने 5 करोड़ रूपैये के राजस्व की प्राप्ति का आश्वासन देकर यह निर्माण कार्य लिया था।जिसमें कटिंग के दौरान पत्थर को बाजार में बेचने की अनुमति सरकार से ली गयी थी साथ ही प्राप्त धनराशि से राजस्व मिलने की बात कही गयी थी।लेकिन कँपनी ने धोखाधडी़ करके बोल्डर,ग्रीट को बिना रायल्टी जमा किए दुरूपयोग किया।

यह भी पढ़ें -  महाराणा प्रताप स्टेडियम ,रायपुर में प्रेस क्लब देहरादून द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में राजीव महर्षि,मीडिया प्रभारी एवं मुख्य मीडिया समन्वयक उत्तराखंड कांग्रेस,मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित ।

कँपनी द्वारा डँपिंग जोन में भी भारी धाँधली सामने आयी है।सरकार ने कँपनी के कार्यों को देखने हेतु कमेटी बनायी जिसमें उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर,अधिशाषी अभियन्ता लो नि वि श्रीनगर,उपनिदेशक भूवैज्ञानिक भू तत्व खनिज कर्म,शामिल थे जिन्होंने कँपनी पर 158856259 रूपये की धनराशि आँकलित की है जिसको संस्तुति हेतु जिलाधिकारी टिहरी को भेजा गया है।कँपनी का कार्य अन्तिम चरण में है लेकिन अभी तक कँपनी ने राजस्व जमा नहीं किया है।दल के नेताओं ने कहा इस पूरे प्रकरण में शामिल गैर जिम्मेदार अधिकारियों और कँपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page