हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी सहित चार लोगो के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ।
धर्मराज
हरिद्वार 27 दिसंबर 2022।
हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी समेत चार लोगो के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही महंत रविंद्रपुरी ने इसे पैसे ऐंठने की साजिश बताया है।
दरअसल एक समाजसेवी ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि महंत रविंद्रपुरी और बाकी अन्य चार लोगों ने मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से दान का पैसा इक्कठा किया और उस पैसे को निजी कार्यों में खर्च कर दिया।
शिकायत का संज्ञान लेकर न्यायालय ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए। हरिद्वार के सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर महंत रविंद्रपुरी और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट से जुड़े चार लोगो के खिलाफ 420 और 419 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही महंत रविंद्रपुरी ने इसे पैसा रखने की साजिश बताया और कहा कि वो धर्म कर्म और समाजसेवा का काम करते है इसलिए कुछ लोग उन्हें बदनाम करने और पैसा ऐंठने के लिए झूठा आरोप लगाते रहते है।