हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी सहित चार लोगो के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ।

0
IMG-20221227-WA0309
Spread the love

धर्मराज
हरिद्वार 27 दिसंबर 2022।
हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी समेत चार लोगो के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही महंत रविंद्रपुरी ने इसे पैसे ऐंठने की साजिश बताया है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी में दीपावली कार्यक्रम में हुए शामिल ।
महंत रविंद्रपुरी…..अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद

दरअसल एक समाजसेवी ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि महंत रविंद्रपुरी और बाकी अन्य चार लोगों ने मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से दान का पैसा इक्कठा किया और उस पैसे को निजी कार्यों में खर्च कर दिया।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूरी, तीरथ सिंह रावत और विधायक सविता कपूर से भेंट कर उन्हें दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शिकायत का संज्ञान लेकर न्यायालय ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए। हरिद्वार के सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर महंत रविंद्रपुरी और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट से जुड़े चार लोगो के खिलाफ 420 और 419 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  गौरव का पल : उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
मनोज कुमार ठाकुर,….. सीओ सिटी

वही महंत रविंद्रपुरी ने इसे पैसा रखने की साजिश बताया और कहा कि वो धर्म कर्म और समाजसेवा का काम करते है इसलिए कुछ लोग उन्हें बदनाम करने और पैसा ऐंठने के लिए झूठा आरोप लगाते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page