तीन दिवसीय प्रतियोगियता का बलूनी पब्लिक स्कूल में हुआ शुभारंभ।

कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र के बलूनी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

गुरुवार को बलूनी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने किया.उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों ने उपस्थित मेहमानों और अभिभावकों का मन मोह लिया.विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा से खेलो को खेलने की शपथ ग्रहण की.शांति के संदेश के रूप में ढेर सारे गुब्बारे मुख्य अतिथि के द्वारा आकाश में छोड़े गए.

इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्ट विपिन बलूनी ने कहा कि इस तरीके की प्रतिस्पर्धा बालको की मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ाती है.

डायरेक्टर अभिलाष भारद्वाज ने कहा कि खेलो के माध्यम से बालक भविष्य के लिए तैयार होते है.साथ ही कहा कि विद्यालय का चरित्र निर्माण और देशप्रेम की भावना जगाने का विद्यालय हमेशा प्रयास करता रहेगा.
प्रधानाचार्य रवींद्र कौर ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास और जीवन मे अनुशासन के लिए खेलो का महत्वपूर्ण योगदान है.इसमें छात्र छात्राओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।