कैबिनेट की बैठक में कुल 26 प्रस्ताव मंत्रिपरिषद के समक्ष रखे गए जिसमे से 24 प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद ने लगाई मुहर।

0
IMG-20221012-WA0171
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 12 अक्टूबर 2022।
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म होने के बाद सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बघोली व अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी ने प्रेस वार्ता कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया आज की कैबिनेट की बैठक में कुल 26 प्रस्ताव मंत्रिपरिषद के समक्ष रखे गए जिसमे से 24 प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद ने अपनी मुहर लगाई।

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म ये रहे आज की कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले।

सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने दी कैबिनेट फैसलों की जानकारी

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की विभागीय समीक्षा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसलों के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

26 बिंदु कैबिनेट में आये 24 पर लगी मुहर

सड़क सुरक्षा नियमवाली में संशोधन

सड़क सुरक्षा कोष को कम्पाउंडिंग 25% की बजाय 30% किया गया

सड़क दुर्घटना में बढ़ाई गयी राशि

1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख की गई राशि

लैंड यूज बदलने के लिए पेट्रोल पंप के लिए बदला नियम

लैंड यूज के लिए चार्ज 75 प्रतिशत से 15 और साढ़े 7 प्रतिशत किया गया

कृषि और कृषि कल्याण विभाग में बागवानी निशान के तहत हिलनेट योजना के तहत 25 प्रतिशत राज्य सरकार भी देगी

समाज कल्याण विभाग के तहत अटल आवास योजना के तहत बढ़ाई गई राशि

यह भी पढ़ें -  रेशम कीट बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बना उत्तराखण्ड : कृषि मंत्री गणेश जोशी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के बराबर की गई राशि

शिक्षा विभाग में बाल संरक्षण आयोग की सिफारिश को किया गया लागू

30 दिन तक कोई बच्चा बिना बताए अनुपस्थिति रहता है तो उसे अनुपस्थिति माना जाएगा

60 दिन की जगह किया गया अनुपस्थिति को 30 दिन

वित्त विभाग में gst के तहत रजिस्ट्रेशन वाले व्यापारियों का बढ़ाया गया दुर्घटना बीमा

5 लाख से 10 लाख किया गया बीमा

143 पद दिव्यांग बच्चों के लिए किए गए स्वीकृति

पहले 47 पद थे स्वीकृति, अब 143 पद और किये गए स्वीकृति

रुड़की विश्व विद्यालय को हरिद्वार यूनिवर्सिटी किया जाएगा नाम

यह भी पढ़ें -  मसूरी के बार्लोगंज निवासी हुकम सिंह रावत के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया मुलाकात।

महंगाई भत्ता ओर बोनस के लिए मुख्यमंत्री का किया गया अधिकृत

कौशल एवं सेवा विकास योजना को ऑउट सोर्सिंग एजेंसी बनाया गया

उत्तराखंड कूड़ा फेंकना और थूकना में बदलाव

अब केवल अर्थ दंड का प्रवधान

करावास का प्रधावन हटाया गया

केदारनाथ में पुराने मकानों को नव निर्माण के लिए प्रस्ताव

पुराने मकानों को ध्वस्तीकरण को मंजूरी

राजस्व पुलिस को पुलिस के अधीन चरण वाइज तरीके से होंगी हस्तांतरित

20 चौकियां 6 थानों को मिली मंजूरी

महिला आरक्षण को लेकर मंत्रिपरिषद में हुई चर्चा अध्यादेश के लिया मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page