ब्लॉक कल्जीखाल के उतकृष्ट आदर्श रा0इ0का0 कॉसखेत में शरदकालील/ शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

0
Spread the love

यमकेश्वर। ब्लॉक कल्जीखाल के रा0इ0का0कॉसखेत में आयोजित 3 दिवसीय शरदकालीन/शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता बेसिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा,विशिष्ट अतिथि महेन्द्र राणा,खण्ड शिक्षा अधिकारी,संजय कुमार,खेल समन्वयक अनिल भट्ट एवं विद्यालयों से आये समन्वयकों एवं अध्यापकों द्वारा मां सारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के आगमन पर आयोजकों द्वारा माल्यापर्ण कर स्कूली छात्रों द्वारा स्काउट गाइड द्वारा स्वागत किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व विशिष्ट खिलाडी शुभम द्वारा मसाल जलाकर क्रीडास्थल का परिभ्रमण किया। 400मी0बालिका वर्ग में कुमारी सुधा दिवई प्रथम कुमारी मान्या डुंक नगर द्वितीय,कुमारी कषिश किमोली मिरचोडा तृतीय रहे। 200 मी बालिका दौड़ में कुमारी आरूषि किमोली प्रथम, कुमारी दिया पयासू चॉदनी धार द्वितीय ,कुमारी दीपिका तुदैड तृतीय रहे बालक 200 मी0 दौड़ में समर बूॅगा प्रथम,प्रशान्त बडखोलू द्वितीय, मंयक नालई तृतीय रहे।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से की शिष्टाचार भेंट।

अपने सम्बोधन में प्रमुख बीना राणा ने कहा कि मुझे मुख्य अतिथि बनाने पर आयोजको का धन्यवाद करना चाहती हूॅ हमारे द्वारा पूर्व में भी छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री बांटी गई मै गुरूजनों का हमेशा से सम्मान करती आई हूॅ आज उन्ही की कृपा से हम यहा तक पहुॅचे है। हमारे यहा खेल प्रतिभा की कमी नही है इन बच्चों में कई प्रतिभाए छुपी है केवल इनको निखारने की जरूरत है। आजकल सरकारी नौकरियों में भी खेल में आरक्षण का प्राविधान किया गया है,मेरा अपने गुरूजन से आग्रह है कि वे इन प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उनके भविष्य के बारे तराशने का कार्य करे जिसकी जिस खेल में रूचि है उसकों उसी के अनुसार प्रशिक्षित करे आज हमारे बच्चे राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में अपने परचम लहरा रहे है मै सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ। मैं अपनी तरफ से आयोजक मण्डल को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 11,000 रू0 पारतोषिक प्रदान करती हुॅ। तथा विकासखण्ड के अन्तर्गत बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए तत्पर रहूंगी। उ0आदर्श रा0इ0का0 कॉसखेत के क्रीडास्थल निर्माण के विस्तारीकरण लिए 3.00 लाख रूपये की घोषणा करती हूॅ , इस क्रीडास्थल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाऐगा जिससे आगामी खेल कूद प्रातियोगिता कराने में कोई परेशानी न हो। एक बार पुनः सभी छात्र छात्राओं गुरूजनों, अधिकारी कर्मचारियों एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्याक्यिों का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में आयोजित अनुबंध कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ किया प्रतिभाग।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी धनेश्वर आर्य, रमेश चन्द्र शाह प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन पटवाल कनिष्ठ प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य सपना रावत, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान, जू0हाई0स्कूल के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुकरेती,ब्लाक मंत्री विपिन भट्ट,ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सगवाण, ब्लाक मंत्री सूर्यापाल भण्डारी, श्रीमती इंदुबाला,पत्रकार जगमोहन डांगी,विक्रम पटवाल,महेन्द्र मवाना पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख , दरवान सिंह पूर्व कनिष्ठ प्रमुख, नरेन्द्र सिंह नेगी प्रधान,संतोष रावत, संतोष बिष्ट,नवीन कुमार ,सुनील कुमार,राकेश कुमार,पूरण सिंह, अजय प्रधान,उमेश पूर्व क्षेत्र पंचायत, अशोक रावत बनेख, जसवीर सिंह रावत,अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक ग्वाड़ी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page