उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
धारचूला 10 सितंबर 2022।
रात्रि लगभग 2 बजे खोतिल ग्राम व धारचूला बाजार में बादल फटने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दून विहार में ₹430.20 लाख की पेयजल योजना के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास।

काली नदी का भी जल स्तर खतरे के लेवल से ऊपर चला गया। धारचूला तहसील खोतिला ग्राम में बादल फटने से एक महिला की मृत्यु हो गयी हैं जिसका नाम पशुपति देवी उम्र 65 निवास खोतिला बताया जा रहा हैं ।

जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावितों का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा प्रशासन के द्वारा प्रभावितों के लिए धारचूला स्टेडियम में सभी रहने व खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई हैं और रेस्क्यू अभियान अभी जारी हैं ।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज वैदिक साधन आश्रम, तपोवन, नालापानी, देहरादून द्वारा आयोजित तीन दिवसीय "शरदुत्सव" समारोह में लिया भाग।

30 से 35 आवासीय मकानों में जलभराव के कारण मलुवा व पानी भर गया हैं रेस्क्यू टीम स्थली निरीक्षण कर क्षति का आकलन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में तुष्टिकरण की सियासत कर रही है कांग्रेस: आशा नौटियाल।

आपदा अधिकारी द्वारा बताया गया कि sdrf व ndrf की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में चला रही हैं और रेस्क्यू में हेली भी लगा हुआ हैं ताकि रेस्क्यू में प्रभावितों को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page