उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
धारचूला 10 सितंबर 2022।
रात्रि लगभग 2 बजे खोतिल ग्राम व धारचूला बाजार में बादल फटने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
काली नदी का भी जल स्तर खतरे के लेवल से ऊपर चला गया। धारचूला तहसील खोतिला ग्राम में बादल फटने से एक महिला की मृत्यु हो गयी हैं जिसका नाम पशुपति देवी उम्र 65 निवास खोतिला बताया जा रहा हैं ।
जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावितों का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा प्रशासन के द्वारा प्रभावितों के लिए धारचूला स्टेडियम में सभी रहने व खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई हैं और रेस्क्यू अभियान अभी जारी हैं ।
30 से 35 आवासीय मकानों में जलभराव के कारण मलुवा व पानी भर गया हैं रेस्क्यू टीम स्थली निरीक्षण कर क्षति का आकलन कर रही हैं।
आपदा अधिकारी द्वारा बताया गया कि sdrf व ndrf की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में चला रही हैं और रेस्क्यू में हेली भी लगा हुआ हैं ताकि रेस्क्यू में प्रभावितों को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया जा सके।