सड़को पर पशुओं को खुला छोड़ देने पर नगर निगम सख्त , की गई दण्डात्त्मक करवाई।

0
Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति – नगर निगम

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 27 अगस्त 2022।
नगर आयुक्त देहरादून द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नगर निगम की टीम ने पशु स्वामीयो द्वारा अपने पशुओं को दुध दोहने के पश्चात सडको पर खुला छोड़ दिये जाने की पृवत्ति को रोकने के लिए अभियान चलाया तथा चन्द्रबनी , बसंतबिहार में निराश्रित घूम रहे 8 गोवंशीय पशुओं को पकड़ा तथा कांजी हाउस ले गए ।

यह भी पढ़ें -  डबल इंजन सरकार करेगी जम्मू कश्मीर का कायाकल्प: महाराज।

8 पशुओ को छुड़ाने के लिए पशुपालक कांजी हाउस आये इसके अतिरिक्त रायपुर रोड , किददू वाला पुल तथा सहसधारा रोड में निराश्रित घूम रहे 9 गोवंशीय पशुओं को पकड़ा तथा कांजी हाउस ले गए ।

यह भी पढ़ें -  देशाटन से जीवन की कई अनमोल सीख मिलती है जो पढ़ाई से भी नहीं मिल सकती: ऋतु खण्डूडी भूषण।

6 पशुओ को छुड़ाने के लिए पशुपालक कांजी हाउस आये । पशुपालकों को कठोर चेतावनी दी गई तथा उनसे लिखित शपथ पत्र लेकर नियमानुसार आर्थिक दंड क्रमशः कुल रुपए 15500 एवं 12000 वसूल कर छोड़ा गया।

इस अभियान के तहत अभी तक कुल 37500 का अर्थ दंड वसूला गया है। पकड़े गए जिन पशुओं में पशु पालन विभाग द्वारा पंजीकरण उपरान्त लगाये गये कर्ण छल्ले नहीं पाये जायेंगे उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह व रक्त दान शिविर कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया प्रतिभाग।

गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 यथा संशोधित में उल्लेखित प्राविधानो के अनुसार पशु पालन विभाग से पंजीकरण नहीं कराया जाना तथा पशुओ को सड़क पर खुला छोड़ना दंडनीय है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page