कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवार को किया सम्मानित।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210428343,9771609900
देहरादून 26 जुलाई 2022।
देहरादून में भी कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक में सैनिक कल्याण निदेशालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।
देवभूमि उत्तराखंड का इतिहास वीरता और पराक्रम के असंख्य किस्से खुद में समेटे हुए है, कारगिल की वीरगाथा उत्तराखंड के सपूतों के बिना अधूरी है।
वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 रणबांकुरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। ऐसा कोई पदक नहीं, जो सूबे के जांबाजों को न मिला हो।
कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तराखंड के 36 शहीद परिवार और कारगिल पदक प्राप्त विजेताओं को सीएम धामी ने सम्मानित किया।
सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया और उनके पांव भी छुए। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के वीरों का देश के लिए शहादत में बड़ा योगदान रहा है, ये वीरों की भूमि है। सीएम धामी ने ये भी कहा कि शहीदों के परिजनों के लिए सरकार हर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है।