लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उठाया बड़ा कदम,हरिद्वार हर की पैड़ी से निकालेंगी कांवड़ यात्रा।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 20 जुलाई 2022।
राज्य में बालिका संख्या बढ़ने पर बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने खुशी जताते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही देवियों की भूमि बनाना हमारा संकल्प है।

यह भी पढ़ें -  भारतीय जनता पार्टी जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत सतेराखाल चोपता मंडल की सक्रिय सदस्यता अभियान की कार्यशाला दुर्गाधार गेस्ट हाउस में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ प्रारंभ ।

उन्होंने कहा कि मैं देश की बेटी और सरकार का अंग होने के रूप में लैंगिक समानता को बढ़ावा दूंगी। इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने संकल्प लिया कि 26 जुलाई को कावड़ यात्रा में प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी महिलाएं और विभागीय अधिकारी 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा में शामिल होंगे।

ये यात्रा हरिद्वार जिले के हर की पैड़ी से वीरभद्र मंदिर तक निकाली जाएगी, जहां पर पौराणिक शिवालय में जलाभिषेक किया जाएगा, और संकल्प लिया जाएगा कि देवभूमि को देवियों की भूमि भी बनाया जाए।

यह भी पढ़ें -  दीपावली पर मुख्यमंत्री धामी की बस्तियों को सौगात, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार।

बता दें कि राज्य पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। समान लिंगानुपात को लेकर मंत्री रेखा आर्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लिंग अनुपात को समान करने का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण।

बालिकाओं की जन्म दर बढ़ने पर 25 किलोमीटर की लंबी कावड़ यात्रा का प्रतिनिधित्व खुद विभागीय मंत्री रेखा आर्य करेंगी, वहीं उन्होंने कहा की यात्रा 26 जुलाई को सुबह आरम्भ की जाएगी और शाम 3 बजे जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा । यात्रा समापन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page