आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें जिम्मेदार अधिकारी:मुख्यमंत्री।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 29 जून 2022।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन की सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमें आपदा प्रबंधन के तमाम अधिकारी और संबंधित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने सभी अधिकारियों को बैठक लेते हुए कहा कि मानसून को देखते हुए हर तरह के एतिहात बरते जाएं।

यह भी पढ़ें -  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के 49वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में लिया भाग।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार धाम यात्रा भी अपने चरम पर है ऐसे में आपदा से निपटने के लिए सरकार को जरूरी इंतजाम करने होंगे जिसके लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन है और आपदा प्रबंधन विभाग की ऐसे में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनती है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने सालम क्रांति के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार के पास आइटीबीपी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की सभी टीमें मौजूद है जो समय समय पर लोगों को रेस्क्यू करने का काम करती है और आगे भी इसी तरह का काम करते रहेंगे। सीएम धामी ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी हर नागरिक की सुरक्षा है जिसके लिए हर महत्वपूर्ण उपाय सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page