डिग्री कॉलेज कोटद्वार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे विषय पर हुआ सेमिनार !
रिपोर्टर – रोहित पंवार
डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार गढ़वाल ने शुक्रवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. महंथ मौर्या ने छात्रों को अर्जुन की तरह एक ही लक्ष्य को साध के चलने की सलाह दी। ज्ञानसाधन व्यक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संत कुमार ने बताया कि कैसे बदलती परिस्थितियों में तैयारी की रणनीति भी बदलनी चाहिए। ज्ञानसाधन व्यक्ति इन्फो आईएएस अकादमी की संचालक स्वेता रावत ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लेने से लेकर चयन तक की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मिता तिवारी में कहा कि सबसे पहले लक्ष्य निश्चित करना चाहिए और ध्येय हमेशा ऊंचा होना चाहिए। कार्यक्रम के संचालक प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि स्कूल और कॉलेज में कम अंकों के बाद भी कई अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप कर जाते हैं, इसलिए कम अंकों के कारण हौंसला नहीं खोना चाहिए। प्रोफेसर डॉ. श्रीराम कटियार ने एक निश्चित दिनचर्या में अपने आपको दालने पर जोर दिया। सेमिनार को महाविद्यालय की अनुसूचित जाति उप-योजना कोचिंग एवं इन्फो आई.ए.एस. अकादमी, कोटद्वार ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सहयोग से आयोजित किया।