आर्मी कैंटीन पर लगी भीषण आग चारों तरफ फैला धुंआ ही धुंआ.. देखें वीडियो..

0
IMG_20220501_194508
Spread the love

लाइट इन्फ्रेट्री मराठा रेजीमेंट की कैंटीन में लगी भीषण आग
आग लगने के बाद चारों तरफ फैला काला धुंआ
सार्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण


जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग स्थित पूर्व सैनिकों के लिए सामान उपलब्ध कराने वाली सेना की कैंटीन में अचानक सार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई, जिससे यहां रखा सामान राख हो गया। सेना, पुलिस और फायर सर्विस की मदद से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के बावजूद मंत्री गणेश जोशी ने सुवाखोली और छमरौली में भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी बीर सिंह चौहान के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को किया संबोधित।


आग लगने के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी। करीब दो घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई। वहीं नगर के बीचों बीच स्थित आर्मी कैंप को लेकर लोगों में फिर से इसे अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की जाने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के बीच में पूर्व में भी यहां गैस लीक होने की घटना हुई, जबकि अब फिर से आग लगने की घटना हुई है। एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि आगजनी की घटना को लेकर सभी अधिकारिक जानकारी और सूचना सेना के अधिकारी ही दे सकेंगे। सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर भेज दिए गए थे। आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया कि वर्तमान में जिला मुख्यालय में लाइट इन्फ्रेट्री मराठा रेजीमेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page