बच्चों को टूर कराने आए अध्यापक की हुई अचानक मौत
मुरादाबाद के कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का एक दल नैनीताल बच्चों को टूर कराने आए 22 वर्षीय अध्यापक अनिकेत चौहान को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद से बच्चों का एक टूर नैनीताल घूमने के लिए आया था। नैनीताल के पर्यटक स्थलो में घूमने के बाद टूर के सभी मेंबर मध्यान्ह में एक रेस्टोरेंट में खाना थाने पहुंचे। इसी दौरान टूर के साथ आए एक अध्यापक अनिकेत चौहान का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर दल द्वारा आनन-फानन में अनिकेत को जिला चिकित्सालय नैनीताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 22 वर्षीय अनिकेत चौहान मुरादाबाद सिविल लाइन गुप्ता बाग सम्राट अशोक नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।