फिजिक्स इंस्टीट्यूट के बच्चों ने नीट exam में लहराया परचम।
राजधानी देहरादून में फिजिक्स प्लानेट इंस्टिट्यूट के 10 बच्चों ने इस बार के नीट एग्जाम में अपना परचम लहराया है। इस इंस्टीट्यूट के रैंकर बैच के 12 बच्चों में से 9 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है।
यह इंस्टीट्यूट 2017 से राजधानी देहरादून में चल रहा है।अभी तक इस इंस्टीट्यूट से सैकड़ों बच्चों विभिन्न एग्जामिनेशन में सिलेक्शन हुआ है। इस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रवि सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य होता है कि बच्चों को बेसिक लेवल से पढ़ाया जाए।जिससे उनको सब्जेक्ट को समझने में आसानी हो।साथ ही उन्होंने कहा कि इंस्टिट्यूट में मेडिकल के साथ साथ इंजीनियरिंग में प्रवेश की भी तैयारी कराई जाती है।